Bollywood famous playback singer Sonu Nigam was honored with the Padma Shri award by President Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan. Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah along with many eminent personalities were present on this occasion.Many pictures and videos of this period have surfaced. Sonu looked handsome in white kurta-pyjama. The joy of receiving the award was clearly visible on his face. A video of this time has also surfaced.In the video you can see that when Sonu Nigam was being awarded the Padma Shri award, there were tears of happiness in his wife's eyes.Sonu Nigam is a well-known name in the music industry. He has sung many superhit songs from the 90s till now. He started performing on stage from the age of just 3. Sonu Nigam started his singing career with T-Series album Rafi Ki Yaadon. After this, his song 'Acche Sila Diya Tune' from Sanam Bewafa became a huge hit due to which he became famous overnight.
बॉलीवुड फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आईं हैं। सोनू व्हाइट कुर्ते-पजामे हैंडसम दिखे। अवार्ड मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थीं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।वीडियो में आप देख सकते हैं जब सोनू निगम को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जा रहा था तब उनकी पत्नी की आंखों में खुशी के आसूं थे।सोनू निगम म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने 90 के दशक से अब तक कई सुपरहिट गाने गाए हैं। उन्होंने महज 3 साल की उम्र से ही स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। सोनू निगम ने टी-सीरीज के एल्बम 'रफी की यादें' से उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद सनम बेवफा का उनका गाना 'अच्छा सिला दिया तूने' काफी हिट हुआ जिससे वह रातोंरात फेमस हो गए।
#PadmaShriAward2022