Abu Asim Azmi : गुजरात व मुंबई फाइल भी बननी चाहिए, 30 सालों में कश्मीर में 1724 मारे गए

APN News 2022-03-26

Views 1

आजमगढ़ शहर के शिब्ली एकेडमी में एक शादी समारोह में आए महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी कहा कि चुनाव में यह इश्यू नहीं बना कि कोविड-19 में कितने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा कैसे लाशों की दुर्गति हुई। विकास मुद्दा नहीं बना। केवल धर्म के नाम पर लगाओ और चुनाव जीतो यही इनकी फार्मूला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर फाइल्स नहीं देखी लेकिन अगर कश्मीर फाइल्स बना रहे हैं तो गुजरात फाइल्स और मुंबई फाइल बनाना चाहिए #azamgarh #up #AbuAsimAzmi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS