UP News। UP News Today। UP News Today Live। यूपी की खबर। Uttar Pradesh Ki Khabar। UP Election 2022
#UPNews # UPNewsToday #UPElection2022
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा। पूनावाला ने कहा कि ये दोनों एक ही टीम है। केवल अलग-अलग दिखने का नाटक करते हैं। इन लोगों को ये नाटक बंद कर देना चाहिए।