'अमर उजाला' का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' आज कन्नौज पहुंचा। ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से समृद्ध कन्नौज में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं। 2017 चुनाव में दो सीटों पर भाजपा और एक पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी।'अमर उजाला' का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' सोमवार को पहुंचा तो यहां के लोगों ने खुलकर चुनावी मुद्दों पर बात की। रोडवेज बस स्टैंड पर 'चाय पर चर्चा' में आम लोगों ने कई बातें कहीं। कुछ लोग रोजगार और सुविधाओं के नाम पर सरकार से नाराज दिखे तो कुछ सुरक्षा आदि के मसले पर सरकार के साथ नजर आए।