Kashmir Files Controversy: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म "कश्मीर फाइल्स" पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है... कश्मीरी नेता शजाद लोन ने फिल्म निर्माता, एक्टर अनुपम खेर पर निशाना साधा है... उन्होंने कहा है कि ये फिल्म राज्यसभा सीट के लिए बनाई गई है.... पीएम मोदी (PM Modi) को चाहिए की इनको जितना जल्द हो से राज्यसभा भेज दें...... ताकि फिल्मों द्वारा ये लोग और देश में नफरत न फैला सकें