President Ram Nath Kovind on Monday felicitated the people who were selected for the Padma Awards. The government announced the Padma awards on the occasion of Republic Day. When 126-year-old Swami Sivananda, a resident of Varanasi, came to receive the Padma Shri award, he did something that has become a topic of discussion on the Internet at this time. Swami Sivananda He devoted his whole life to Yoga and for this unprecedented contribution he has been awarded Padma Shri.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को पद्म पुरस्कार के लिए चयनित किए गए लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया. सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का एलान किया था. वाराणसी के रहने वाले 126 साल के स्वामी शिवानंद जब पद्मश्री पुरस्कार लेने पहुंचे, तो उन्होंने कुछ ऐसा किया, जो इस वक्त इंटरनेट पर चर्चाओं का विषय बन गया है. स्वामी शिवानंद उन्होंने अपना पूरा जीवन योग के लिए समर्पित कर दिया और इस अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.
#PadmaShri2022 #SwamiSivanand