#Gaushala #Sirsa #Haryana #Banwala #PurkhaRamSihag #2CroreProperty
Haryana में एक कहावत बेहद मशहूर है कि ‘कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है’ लेकिन इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, Sirsa के Odhan क्षेत्र के गांव Banwala निवासी purkha ram sihag ने, जिन्होंने अपनी पूरी Property Banwala Gaushala research center के नाम कर दी। पुरखा राम व उसकी पत्नी गुड्डी देवी की कोई औलाद नहीं है तो ऐसे में उन्होंनेे आपस में सलाह मशविरा कर अपनी पूरी सम्पत्ति गौशाला के नाम दान कर दी।