थायराइड हार्मोन से जुड़ी बीमारी है, जिसकी वजह से थायराइड ग्लैंड असंतुलित रूप से थायराइड हार्मोन का स्त्राव करता है। इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति को कई तरह की समस्याएं जैसे- बालों को झड़ना, वजन बढ़ना, वजन कम होना, शरीर में सुस्ती बने रहना इत्यादि लक्षण दिखते हैं। शरीर की इन परेशानियों को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर रोजाना खाली पेट एक दवा खाने की सलाह देते हैं। यह एक ऐसी दवा होती है, जिसे रोजाना खाने की जरूरत बड़ती है। ताकि आपके शरीर में थायराइड हार्मोन संतुलित रूप से रहे। वहीं, आपकी परेशानियां कम हो सके। हम में से कई लोग इस दवा का सेवन नियमित रूप से और सही तरीके से करते हैं। वहीं, कुछ लोग लगातार खाने वाली इस दवा का सेवन सही तरीके से नहीं करते हैं। वहीं, कुछ लोग थायइड की मेडिसिन खाने की प्रति बहुत अधिक लापरवाही करते हैं। जिससे शरीर पर विपरीत असर पड़ने लगता है।
Thyroid hormone-related disease, due to which the thyroid gland secretes thyroid hormones unbalanced. The person suffering from this problem shows symptoms like hair fall, weight gain, weight loss, lethargy in the body, etc. To control these problems of the body, doctors recommend taking one medicine on an empty stomach daily. This is such a medicine, which increases the need to eat daily. So that thyroid hormone remains balanced in your body. At the same time, your troubles can be reduced. Many of us consume this medicine regularly and properly. At the same time, some people do not consume this medicine which is eaten continuously. At the same time, some people are very careless towards eating thyroid medicine.
#thyroid #Healthvideo