Russia-Ukraine Conflict: बंकरों में रह रही भारतीय लड़कियों ने सरकार से मांगी मदद !

GoNewsIndia 2022-03-04

Views 637

एक 'बंकर' में रहने वाली पंजाबी लड़कियों का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें वे भारत सरकार से उन्हें खार्किव की सीमाओं से सुरक्षित निकालने के लिए कह रही हैं।

पांच मिनट से अधिक समय तक चलने वाले वीडियो में लड़कियां उन मुद्दों को साझा करती हैं जो वहां के छात्रों का सामना कर रहे हैं।

यह बताते हुए लड़कियों का वीडियो: "खरखिव से यहां तक चलने में मुझे 18 घंटे लगे।" पोलैंड और जिस बंकर में हम फंसे हैं, उसके बीच की दूरी पंजाब और बांग्लादेश के बीच की दूरी के बराबर है।

वहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।" हाल ही में प्रसारित एक वीडियो संदेश में, भारतीय छात्रों ने सहायता की गुहार लगाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS