#Ukraine #Russia #War #IndianStudents
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध की आंच मुरैना जिले में भी पहुंच गई है। यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मुरैना की बेटी योगमाया के साथ दो और छात्र भी फंसे हुए है। भारत सरकार इनको प्लान-बी के तहत सुरक्षित भारत लाने की तैयारी कर रही है। परिजनों ने सरकार से अपने बच्चों को सुरक्षित भारत वापस लाने की गुहार लगा रहे है।बता दे कि यूक्रेन पर अचानक रूस द्वारा हमला करने से मुरैना के ये तीनों छात्र यूक्रेन में फंस गए है। योगमाया ने बताया कि 24 फरवरी को भारत वापस आने के लिए उनकी फ़्लाइट बुक थी, लेकिन रूस के लगातार हो रहे हमलों से यह फ्लाइट रद्द कर दी गई। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से वे किसी तरह से पैदल यूक्रेन की राजधानी कीव में इंडियन एम्बेसी के दफ्तर पहुंचे। यहां पर इंडियन एम्बेसी ने उनको 150 अन्य छात्रों के साथ सुरक्षित जगह पर ठहरा दिया है।