कैथल। हरियाणा में कैथल के बूढ़ाखेड़ा निवासी नरेश की मुर्राह नस्ल की भैंस के खूब चर्चे हो रहे हैं। उनकी भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड बना दिया, इतना दूध देश में और कोई भैंस नहीं देती। नरेश वही शख्स हैं, जिनके पास 'सुल्तान' नाम का जबर भैंसा था, उसे उन्होंने करोड़ों की बोली लगने पर भी नहीं बेचा। देखिए वीडियो -