Worship of Lord Shiva has special significance in Hinduism. It is believed that Lord Shiva is a very kind and merciful God. They become happy even with just a lot of water. Along with the monthly Shivaratri that comes every month, the Mahashivratri that falls in the year also has special significance. Let us tell you that Mahashivratri is celebrated on the day of Chaturdashi of Krishna Paksha of Falgun month. On this day, by worshiping Lord Shiva with rituals, one gets the desired groom. It is believed that keeping fast on this day brings good luck. Also, it is believed that by worshiping Lord Shiva on this day, one gets rid of all the troubles of life. Goddess Parvati is also worshiped along with Lord Shiva on this day. Let us know about the auspicious time and date of Mahashivratri.
हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा-अराधना का विशेष महत्व है. मान्यता है भगवान शिव बहुत ही दयालु और कृपालु भगवान हैं. वे मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. हर माह आने वाली मासिक शविरात्रि के साथ-साथ साल में पड़ने वाली महाशिवरात्रि का भी खास महत्व है. बता दें महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मनाई जाती है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से मनचाहा वर की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही, ऐसा माना जाता है कि इस दिन शवि जी का रूद्राभिषेक करने से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है. इस दिन भगवान शिव के साथ माता-पार्वती की पूजा भी की जाती है. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त के बारे में.
#Mahashivratri2022 #MahashivratriShubhMuhurat