#AnganwadiWorkers #HaryanaGovernment #Protest #BigAnnouncement #ManyBenefits
Haryana में करीब Two Months से चल रहे Anganwadi Workers और Helper के Protest को लेकर टकराव के हालात बन गए हैं। Haryana Government का कहना है कि Anganwadi Workers उन्हें नियमित करने की मांग समेत कई ऐसे मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही हैं, जो केंद्र सरकार का विषय है। इसके विपरीत आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपने किए वादे को पूरा नहीं कर रही है। हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों को भरोसा दिलाया कि सरकार किसी आंगनबाड़ी वर्कर की छंटनी नहीं करेगी।