आजकल दांतों में सड़न एक आम समस्या बन गई है। बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। तो वहीं देखने वाली बात यह भी है कि ज्यादातर लोग दांतों की समस्या को नजरअंदाज करते हैं। दांतों की परेशानी किसी की मौत का भी कारण बन सकती है। इसलिए इसे नजरअंदाज करने के बजाए इसके इलाज पर ध्यान देना जरूरी है।
Tooth decay has become a common problem nowadays. Children, young and old are all facing this problem. So there is also the thing to be seen that most of the people ignore the problem of teeth. Dental problems can also be the cause of death. Therefore, instead of ignoring it, it is important to focus on its treatment.
#TeethCare