Lata Mangeshkar had made a lot of wealth in such a long career as a singer. According to a report, Lata Mangeshkar's net worth is around USD 50 million, which is around Rs 368 crore in Indian Rupees. . Most of Lata ji's earnings came from the royalties of her songs and her investments.Lata Mangeshkar did not marry for life, so she is left behind by her sisters and brothers. He was also lit by his brother Hridaynath Mangeshkar, who may later be the owner of his property. Although there is no information about it yet.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 6 फरवरी की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली, जहां कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें भर्ती किया गया था। लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने साल 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहचान फिल्म महल के गाने 'आएगा आने वाला' से मिली थी। लता मंगेशकर ने दुनियाभर की 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाना गाए हैं।लता मंगेशकर ने आजीवन शादी नहीं कि, ऐसे में उनके पीछ उनकी बहनें और भाई रह गए हैं। उनको मुखाग्नि भी उनके भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर ने दी, जो कि बाद में उनकी संपत्ति के भी मालिक हो सकते हैं। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
#LataMangeshkarPropertyWaris