Lata Mangeshkar का Last Interview Video, लता जी को इस बात का लगता था डर | Boldsky

Boldsky 2022-02-07

Views 214

Lata Mangeshkar may have said goodbye to the world, but the memories of her music and smiling face will always keep the fans attached to her. Lata didi, who has been associated with the Indian music industry for more than 7 decades, has left behind a huge legacy. There was never an artist like him in the world, nor is there today and probably never will be in the coming time. But Lata Mangeshkar did not think whether the new generation would even know her work or not.Lata Mangeshkar was always told that her legacy would never end. His songs will be heard even after 100 years from today. However, in her last interview, Lata didi talked about this. He said, 'I don't think so. In today's time the focus of young people is very limited. He doesn't live in the past at all. This is the era of instant gratification. Everyone here wants to live every moment. I don't think my legacy will matter as much to future generations as it does to people like you.

लता मंगेशकर भले ही दुनिया को अलविदा कह गई हैं, लेकिन उनका म्यूजिक और मुस्कुराते चेहरे की यादें चाहने वालों को हमेशा उनसे जोड़े रखेंगे. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में 7 दशक से ज्यादा समय तक जुड़ी रहने वालीं लता दीदी अपने पीछे एक बड़ी लेगेसी छोड़ गई हैं. दुनिया में उनके जैसा आर्टिस्ट ना कभी था, ना आज है और शायद आने वाले समय में ना कभी होगा. लेकिन लता मंगेशकर को नहीं लगता था कि नई पीढ़ी उनके काम को जानेगी भी या नहीं.लता मंगेशकर को हमेशा कहा जाता था कि उनकी लेगेसी कभी खत्म नहीं होगी. उनके गाने आज से 100 साल बाद भी सुने जाएंगे. हालांकि अपने आखिरी इंटरव्यू में लता दीदी ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे ऐसा नहीं लगता है. आज के समय में यंग लोगों का फोकस बहुत सीमित है. वह अतीत में बिल्कुल नहीं रहते हैं. यह तत्काल संतुष्टि का युग है. यहां हर कोई हर पल को जीना चाहता है. मुझे नहीं लगता कि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए मेरी लेगेसी उतना मायने रखेगी जितनी आप जैसे लोगों के लिए रखती है.'

#LataMangeshkarLastInterviewVideo

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS