Many times you must have heard that before using any product on the skin, we must do a patch test to know whether that product shoots on your skin or not. Apart from this, patch test is also used in many other problems, so that your skin problem and allergies can be known. Many times your skin starts getting rashes without any special activity. In such a situation, it is important for you to know whether you have any allergy due to consumption, use or any particular season. For this, doctors or specialists do a patch test, which is usually done on your wrists or back.
बहुत बार आपने सुना होगा कि स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले हमें पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए ताकि पता चल सके की वह प्रोडक्ट आपके स्किन को शूट करता है या नहीं। इसके अलावा पैच टेस्ट का इस्तेमाल और कई समस्याओं में भी किया जाता है, जिससे आपकी स्किन समस्या और एलर्जी के बारे में पता चल सके। कई बार आपके स्किन में बिना किसी खास गतिविधि के ही स्किन पर रैशेज आने लगते है। ऐसे में आपको ये पता करना जरूरी होता है कि किसी चीज के सेवन, इस्तेमाल या कहीं खास मौसम के कारण आपको कोई एलर्जी तो नहीं है।
#Patchtest #Skinallergy #Skintest