भय्यूजी महाराज ने क्यों किया था सुसाइड, देखिए पूरी कहानी

The Sootr 2022-01-29

Views 45

इंदौर. उदय देशुमुख (Uday Deshmukh) उर्फ भय्यू महाराज (Bhaiyyu Maharaj) आत्महत्या मामले (suicide case) में नया मोड़ आ गया है। मोबाइल चैटिंग (Mobile Chatting) से खुलासा हुआ है कि महाराज पर उनकी दूसरी पत्नी आयुषी (Wife Ayushi) ने तंत्र कराया था। उनकी सेवादार पलक उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रही थी और उसने खुद को चैट में महाराज की पत्नी भी बताया था। पुलिस इस केस को साधारण मामला मान रही थी। पुलिस घरेलू विवाद में सुसाइड की रिपोर्ट पेश कर चुकी थी। लेकिन तभी महाराज के करीबी वकील निवेश बड़जात्या को 5 करोड़ की मांग करने वाला फोन आता है। जब इस फोन की जांच हुई तो पता चला कि यह फोन महाराज के ही ड्राइवर कैलाश पाटिल ने किया था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की, तो महाराज के सेवादार विनायक, शरद और शिष्या पलक के विषय में गंभीर खुलासे हुए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS