#Karnal #Hanging #Crime #Highway
Karnal में Natioanl Highway के किनारे Tree पर एक Youth का शव Hanging मिला। जेब से मिले फोन से युवक की पहचान गांव Anjanthali निवासी 24 साल के वीरू के रुप में हुई, जिसने अपनी मां के दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जान दी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया हैं।