#Fatehabad #Youth #SuicideCase #
Fatehabad के Jawahar Chowk इलाके में एक Boy corpse उसके Room में लटकते हुए पाई गई। युवक ने देर रात छत पर बने एक कमरे में Gave His Life By Hanging । Suicide के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम मौके पर पंहुची और मामले की जांच शुरू कर दी।