दीपेश कौरव, भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों (MP Govt Schools) में हाल ही में नियुक्त किए गए करीब 12 हजार 269 शिक्षकों की नौकरी खतरे (Teacher's Job in Danger) में पड़ सकती है। इसकी वजह शिक्षक भर्ती 2018 के रिजल्ट की वैधता (Validity of Result) की अवधि बढ़ाने के लिए समय पर संशोधन जारी नहीं करना है। सरकार की इस लापरवाही के कारण यह मामला कानूनी पेंच में फंस सकता है। कानून के जानकारों के अनुसार, शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा की वैधता खत्म होने के बाद नया नोटिफिकेशन जारी नहीं करना और समय सीमा में नियुक्ति नहीं करना गंभीर चूक है। इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं।