बियर पीने से पथरी निकल जाती है क्या, जानें दावे की सच्चाई | Boldsky

Boldsky 2022-01-21

Views 82

गुर्दे में पथरी कैल्शियम, ऑक्सलेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है। इसे खत्म करने का कोई ट्रीटमेंट नहीं है लेकिन कुछ घरेलू उपचारों से छोटे साइज की पथरी को निकाला जरूर जा सकता है। साथ ही बड़े साइज की पथरी के लिए ऑपरेशन की ही सलाह दी जाती है। पथरी को निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा जाता है। कुछ अध्ययन ये दावा भी करते हैं कि ऐसे में नियमित मात्रा में बियर पीने से पथरी से निजात पाई जा सकती है। लेकिन इसके उलट भी कई अध्ययन सामने आए हैं। कुछ अध्ययनों में बताया गया है कि बियर से 41% तक पथरी की संभावना कम होती है क्योंकि बियर पीने से अधिक पेशाब आता है। इससे किडनी पर दबाव पड़ता है और यूरीन के साथ पथरी बाहर आ जाती है। इसलिए नियमित मात्रा में इसका सेवन छोटी साइज की पथरी को निकालने के लिए फायदेमंद होता है। वहीं इसके उलट अध्ययनों में बताया गया कि बियर से पथरी निकालने से कई तरह की समस्याएं आती हैं। ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों को लंबे समय से किडनी में पथरी की समस्या है वह ज्यादा मात्रा में बियर पी लेते हैं जो इस पर उल्टा असर डालती है। साथ ही बियर पीने से बहुत यूरीन आता है जिस वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और यूरीन गाढ़ा हो जाता है। बियर में ऑक्सलेट होता है जो पथरी बनने का कारण है।

#BeerPineSePathariNikalJatiHaiKya

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS