कांग्रेस की लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान की पोस्टर गर्ल और उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष Priyanka Maurya ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। टिकट ना मिलने से नाराज उन्होंने बीजेपी के साथ जाना है तय किया। टिकट न मिलने से नाराजगी के साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के सचिव पर घूस लेने का भी आरोप पिछले दिनों लगाया था और उसी दिन यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह नाराजगी अब बीजेपी में जाकर ही ठीक होगी। प्रियंका ने यह भी कहा कि मुझे टिकट नहीं दिया गया जबकि मैं योग्य उम्मीदवार थी।