कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगाए गए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स को लेकर वह सियासी पार्टियों के निशाने पर आ गई हैं। बता दें इन पोस्टरों को नगर निगम ने हटवा दिया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस दफ्तर के बाहर करीब 150 पोस्टर्स लगाए गए थे। इस मामले में एनडीएमसी का कहना है कि यह पोस्टर्स अनुचित जगहों पर लगाए गए थे जिसकी वजह से इन्हें हटवा दिया गया है। वहीं दूसरी तफर कांग्रेस के कार्यकर्ता इस ममाले को लेकर बेहद ही नाराज नजर आ रहे हैं।