विश्वभर में अपनी कला की अनूठी छाप छोड़ने वाले कथक डांसर पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया है. 83 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. इस दुखद पल में आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी खुद बिरजू महाराज ने कोरियोग्राफ किया था और उनकी तालीम से न सिर्फ वो गानें हिट हुए बल्कि उन गानों पर डांस करने वाले एक्टर्स-एक्ट्रेसेस भी नृत्य कला में उभर कर आये, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया.