बॉलीवुड के ये ब्लॉकबस्टर गानें हैं Pandit Birju Maharaj की देन

NewsNation 2022-01-17

Views 142

विश्वभर में अपनी कला की अनूठी छाप छोड़ने वाले कथक डांसर पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया है. 83 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. इस दुखद पल में आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी खुद बिरजू महाराज ने कोरियोग्राफ किया था और उनकी तालीम से न सिर्फ वो गानें हिट हुए बल्कि उन गानों पर डांस करने वाले एक्टर्स-एक्ट्रेसेस भी नृत्य कला में उभर कर आये, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Share This Video


Download

  
Report form