#Jind #Kinnar #Crime #Haryana
Jind में Kinnar Samaj द्वारा एक बेटी को Adopt लेने के बाद Kinnar Samaj बच्चे को बंधक बनाकर रखने के आरोप लगे हैं। इस पर Haryana State Child Rights Protection Commission की चेयरपर्सन Jyoti बैंदा अपनी टीम और पुलिस बल के साथ नरवाना के डाडली खेड़ा में स्थित किन्नर रेश्मा माई के डेरे पर पहुंची। वहां उन्होंने मंगलमुखी रेश्मामाई के डेरा में सम्बन्धित मामले की मौके पर जांच की।