यूनिसेफ और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे 'मैं भी बाल सरपंच' अभियान के तहत चयनित बाल सरपंच मंगलवार को बाल आयोग पहुंचें। यहां पर उन्होंने राजस्थान बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से मुलाकात की। इस अवसर पर बेनीवाल ने बाल सरपंचों के विचारों को सुना।