Corona News: Doctors Claim About Omicron Variant | ओमिक्रॉन के फैलने से विकसित होगी इम्यूनिटी

Amar Ujala 2021-12-29

Views 40

#Omicron #DrAfshineImrani #CoronaVariant
Omicron Variant को लेकर American Dr Afshine Imrani समेत अन्य Doctor's ने यह दावा किया है कि Omicron के फैलने से सभी लोगों में इम्युनिटी विकसित हो जाएगी। इसलिए सरकारों को Lockdown की बजाय लोगों में फैलने देना चाहिए, क्योकि Omicron Delta के मुकाबले काफी कम घातक है, इसके कम घातक होने की वजह से न तो लोग गंभीर रूप से बीमार होंगे और न ही उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। ब्रिटेन और South Africa के स्वास्थ्य विभाग की स्टडीज में भी कहा गया है कि Omicron से संक्रमित लोगों को बाकी वैरिएंट्स के मुकाबले 70 फीसदी तक कम अस्पताल आने की जरूरत पड़ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS