Omicron Cases In India: दूसरी लहर से भी ज्यादा रफ्तार में कोरोना। Covid-19 New Corona Variant। Corona News
#OmicronCases #Covid-19 #CoronaNews
भारत में पिछले 24 घंटों में Covid-19 वायरस के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 379 लोगों की मौत भी हुई। Covid-19 की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख (11,17,531) को पार कर गई है।