#Omicron #Covid-19 #Haryana #NightCurfew
Haryana में Corona और Omicron Variants का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि बढ़ते मामलों को देखते हुए Haryana Government ने Night Curfew रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगाया है, लेकिन यह बेअसर साबित हो रहा है। 25 दिसंबर रात से नाइट कर्फ्यू लागू हो गया था, बावजूद इसके कोरोना केस बढ़ रहे हैं। 25 से 28 दिसंबर तक 393 नए केस आए हैं। मंगलवार को प्रदेश में 126 नए केस आए थे। इसमें दो ओमिक्रॉन के मामले भी शामिल हैं।