Weather Today: देश भर में दिसंबर की सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है. बर्फीली हवाओं से राष्ट्रीय राजधानी भी ठिठुर रही है. दिल्ली में आज (20 दिसंबर 2021) न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.
#Delhiwinter #Delhicoldattack #MeteorologicalDepartment #coldattackinDelhi #Snowfall #foginDelhiNCR