#Lucknow #Leopard #UPNews
Lucknow के Gudamba मोहल्ले में Leopard घुस आया है और एक सिपाही पर हमला कर घायल कर दिया। इसकी जानकारी होते ही इलाके की पुलिस व वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई है। वन विभाग के कुकरैल प्रभाग के अधिकारी इलाके में कैंप कर तलाश कर रहे हैं। वहीं पुलिस टीम लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील कर रही है।Leopard की तस्वीर CCTV में कैद हो गई है। जिसका वीडियो Social Media में वायरल हो वायरल हो रहा है