Aamir Khan की Fatima Sana Shaikh से Wedding का Viral सच, WATCH VIDEO | Boldsky

Boldsky 2021-12-24

Views 843

Aamir Khan has married Fatima for the third time? After this picture went viral, both Aamir and Sana have come under the user’s target. For both, people are writing outrageous things and trolling both. The picture claims that Aamir Khan has married Fatima for the third time. Rashtriya Rajput Karni Sena Post viral photo Rashtriya Rajput Karni Sena on behalf of Facebook Posted on Posting this photo it is written that Fatima Sheikh is the same actress who played the role of Aamir Khan’s daughter in the film Dangal, in which Fatima played the role of Geeta Phogat. Today Aamir Khan has become the third Begum. Well this is his personal matter, but it is the same Aamir Khan who promotes Satyamev Jayate, will he speak on polygamy too?’

क्या आमिर-फातिमा ने कर ली शादी? इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें फातिम सना शेख आमिर खान की दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. फातिमा की मांग में आमिर खान के नाम का सिंदूर होने का दावा है. दोनों साथ में पोज दे रहे हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है. तस्वीर देखने के बाद फैंस शॉक्ड हैं. कहा जा रहा कि आमिर ने फातिमा संग गुपचुप तीसरी शादी कर ली है. श्री राष्ट्रीय राजपूत करण सेना नाम के सोशल मीडिया हैंडल से ये तस्वीर शेयर की गई है. आमिर-फातिमा की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- फातिमा सना शेख वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट की भूमिका अदा की थी. आज आमिर खान की तीसरी बेगम बन गई हैं...खैर ये उसका निजी मामला है. मगर ये ही आमिर खान सत्यमेव जयते प्रोग्राम बनाकर दूसरे की कुरीतियों बाल विवाह, बहु विवाह और दहेद प्रथा पर जरूर बोलेंगे???

#AamirKhanFatimaSanaShaikhWedding

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS