Fact Check:'आमिर खान ने फातिमा सना शेख से कर ली तीसरी शादी?' Aamir khan marriage News।

Amar Ujala 2021-12-23

Views 31

Fact Check:'आमिर खान ने फातिमा सना शेख से कर ली तीसरी शादी?' Aamir khan marriage News।

#FactCheck #AamirkhanMarriage #FatimaSanaShaikh


किरण राव से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर खबरें वायरल है कि आमिर खान फातिमा सना शेख से तीसरी शादी कर रहे हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि आमिर खान अपनी आने वाली मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की रिलीज के बाद अपनी शादी का ऐलान करेंगे लेकिन इस बीच कई फेसबुक पोस्ट में आमिर और फातिमा की शादी की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं और दावा किया जा रहा है कि आमिर और फातिमा निकाह कर चुके हैं। वहीं किरण राव और आमिर खान के तलाक के बाद फातिमा खूब ट्रोल भी हुई थीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS