#LockdownTelangana #SelfLockdown #OmicronCases
Telangana में Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव में 10 दिनों का सख्त Lockdown लगा दिया है। तेलंगाना के राजन्ना-सिरसिला जिले के गुडेम गांव के लोगों ने गांव में 10 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।