Ear Pain In Winters Reasons and Remedy: There will be hardly anyone who does not like the winter season. But, this season also brings with it many diseases like cold, cough, fever, ear pain etc. The problem of earache is very common in this. Many times people ignore the problem of ear pain. Due to this, they also have to face many problems. But, today we are telling you some such tips, by adopting which you can get rid of ear pain in winter (Ear Pain Remedy). We are also going to tell you about the reason behind ear pain in cold weather.It is generally seen that the problem of ear pain increases a lot in winter. The biggest reason for this is cold and cold in winter. Due to a cold, the infection spreads in the Eustachian tube leading from the nose to the ear. Due to this, there is a problem of ear pain. In severe cases, there may also be a problem of Eustachian tube inflammation.
सर्दियों का मौसम (Winter Season) शायद ही कोई होगा जिसे पसंद न हो. लेकिन, यह मौसम अपने साथ बहुत सी बीमारियां (Winter Season Disease) भी लेकर आता है जैसे सर्दी (Cold), खांसी (Cough),बुखार (Fever), कान दर्द की परेशानी (Ear Pain) आदि जैसी समस्या. इसमें कान दर्द की समस्या बहुत कॉमन है. कई बार लोग कान दर्द की समस्या को इग्नोर कर देते हैं. इस कारण उन्हें कई तरह की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप सर्दियों (Ear Pain Remedy) में होने वाले कान दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. हम आपको ठंड के मौसम में होने वाले कान दर्द के पीछे के कारण (Ear Pain Reasons) के बारे में भी बताने वाले हैं. आमतौर पर देखा गया है कि सर्दियों में कान दर्द की परेशानी बहुत बढ़ जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण है सर्दियों में होने वाली सर्दी और जुकाम. जुकाम के कारण नाक से कान तक आने वाले यूस्टेकियन ट्यूब में संक्रमण फैल जाता है. इस कारण कान में दर्द होने की समस्या होने लगती है. गंभीर स्थिति में यूस्टेकियन ट्यूब सूजन की समस्या भी हो सकती है.
#SardiMeKanDardKyuHotaHai