WHO on Omicron Variant: ओमिक्रॉन वैरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार लोगों को आगाह कर रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में WHO ने इस वैरिएंट पर नई चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन जिस तेजी से फैल रहा है, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया है। पूरी दुनिया में इसके मामले अभूतपूर्व तरीके से बढ़ रहे हैं। अब तक 77 देशों में इस जबरदस्त म्यूटेटेड वैरिएंट के कंफर्म केस सामने आ चुके हैं। WHO प्रमुख टेड्रोस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इस वैरिएंट के कई अन्य देशों में भी मौजूद होने की संभावना है, जिन्होंने अभी तक इसका पता नहीं लगाया है। यही नहीं पीछले साल के डेल्टा वैरियंट से 75 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है।