टीवी का जाना-माना रिएलटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) हमेशा अपने लड़ाई-झगड़ों और कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहता है. इस बीच हाल ही में शो को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें कहा जा रहा है कि अब सलमान खान (Salman Khan) इस शो को होस्ट नहीं करेंगे. बल्कि शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) होस्ट बनकर प्रतियोगियों की क्लास लेंगी. इसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है. जिस वजह से शहनाज़ गिल अब सलमान खान को रिप्लेस करेंगी.
#BiggBoss15 #BiggBossToday #BiggBossLatest #BiggBossUpcomingEpisode #ShehnaazToHostBiggBoss #SalmanKhan #ShehnaazGill #ShehnaazReplacesSalmanKhan