Bigg Boss 13 Episode 75 Updates | 13 Jan 2020: सलमान खान (Salman Khan) घर में आकर शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) को डांटते हैं. इसके बाद शहनाज़ उनसे माफी मांगती हैं. सलमान कहते हैं कि इस हफ्ते कोई घर से नहीं निकलेगा. किचन के कामों को लेकर शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala), मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) से बहस करती हैं. शहनाज़ फिर से अपना ड्रामा शुरू करती हैं. शहनाज़, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से I love You कहती हैं. हिना खान (Hina Khan) घर में आकर Elite Club के पहले विनर की घोषणा करती हैं. Elite Club का क्राउन जीतने के लिए आसिम रियाज़ (Asim Riaz) और शहनाज़ गिल में लड़ाई होती है.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.