In order to provide ambulance service to inaccessible high terrains, local administration started ‘Palki Ambulance’ for the patients in villages of Alipurduar. These villages are located on the high terrains near India-Bhutan International Border and are accessible only through trekking. The area is covered with dense forest.
पहाड़ी राज्यों (hill states) के सैकड़ों गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़े हैं। कुछ सड़कें ऐसी भी हैं, जहां 108 Ambulance नहीं पहुंच पाती है। इस कारण मरीजों और गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत होती है। इसके बाद Alipurduar के गांवों में Palki Ambulance सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया। ये गांव भारत-भूटान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास ऊंचे इलाकों में स्थित हैं और केवल ट्रेकिंग के माध्यम से ही वहां पहुंचा जा सकता है।
#WestBengal #PalkiAmbulance #Alipurduar
govt start palki ambulence service in villeges, palki ambulence, what is palki ambulence, Palki Ambulances in villages of Alipurduar, सरकार ने गांवों में पालकी एम्बुलेंस सेवा शुरू की, पालकी एम्बुलेंस, पालकी एम्बुलेंस क्या है, अलीपुरद्वार के गांवों में पालकी एम्बुलेंस, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़