In this bleak time of COVID-19, several people turned into saviours in order to contribute their bit in fight against the pandemic. In a unique initiative, a man in Bhopal turned his auto rickshaw into ambulance for assisting COVID patients to travel to hospitals amid shortage of ambulances in the city. Auto driver Javed Khan sold his wife’s locket for Rs. 5,000 to buy oxygen cylinder which he has installed in the auto.
इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को एम्बुलेंस में बदल दिया है. नाम जावेद खान है। जावेद खान का कहना है कि अफने इस एम्बुलेंस रूपी ऑटो में लोगों को अस्पताल लेकर जाते हैं और इसके लिए कोई पैसा नहीं लेते। जावेद ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर देखा कि एम्बुलेंस की कमी है और लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद ही मैंने अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील करने का फैसला लिया। इससे एम्बुलेंस की कमी के संकट से निपटा जा सकेगा।
#COVID19 #Bhopal #MadhyaPradesh