गैस का दर्द कहां कहां होता है | Gas Ka Dard Kahan Hota Hai | Boldsky

Boldsky 2021-12-09

Views 75

Gas is a normal part of the digestive process in the digestive tract. Excess gas present in the body is passed out through belching or flatus. This is a normal process, but gas pain occurs when gas gets trapped in some part of your body. This problem arises when your digestive system does not work properly. Gas builds up more in the body when a person is suffering from constipation or diarrhea. Gastroenterology doctor, Manipal Hospital, Kunal Das explains that gas causes pain in some parts of the body like stomach and chest. Passing gas at least 8 to 10 times per day is essential for a healthy body. If gas stops passing, it can cause gas pain.

गैस पाचन तंत्र में पाचन प्रक्रिया का एक सामान्य हिस्सा है। शरीर में मौजूद अतिरिक्त गैस डकार या फ्लैटस (flatus) के माध्यम से बाहर निकल जाता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन गैस का दर्द तब होता है जब गैस आपके शरीर के किसी हिस्से में फंस जाता है। यह समस्या तब उत्पन्न होती है, जब आपका पाचन तंत्र सही तरीके से कार्य नहीं करता है। गैस तब शरीर में अधिक बनती है, जब व्यक्ति कब्ज या दस्त से ग्रसित होता है। मनीपाल हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी डॉक्टर कुणाल दास बताते हैं कि गैस होने से शरीर के कुछ हिस्सों जैसे- पेट और सीने में दर्द होता है। प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 बार गैस पास होना स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी होता है। अगर गैस पास होना बंद हो जाए, तो गैस के दर्द का कारण बन सकता है। अक्सर सीने में होने वाले दर्द को लोग हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी बीमारी समझ बैठते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, गैस की वजह से आपके सीने में भी दर्द हो सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि जब गैस शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है, तो यह आपके शरीर के कई हिस्सों में घूमता है। अगर सीने में यह गैस चला जाए, तो आपकी छाती में जकड़न और बेचैनी हो सकती है। कुछ लोगों को गैस की वजह से सीने में दर्द के साथ-साथ जलन और चुभन भी महसूस हो सकता है। इसलिए अगर आपको सीने में दर्द हो, तो घबराएं नहीं। डॉक्टर से संपर्क करके अपनी समस्या की जांच कराएं।

#GasKaDardKahanHotaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS