#ElectricBuses #TransportMinister #MoolchandSharma
Haryana में Electric Buses जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी। इसके लिए Transport Department Haryana ने तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। Transport Minister Moolchand Sharma ने कहा कि Haryana Transport Department Electric Buses पर ही नहीं बल्की टू व्हीलर और थ्री व्हीलर की दिशा में भी काम कर रहा है। Transport Minister Moolchand Sharma कि केंद्र की जो नीति है उसके मुताबिक Haryana में Electric Buses को बढ़ावा दिया जाएगा।