#Gurugram #Namaz #Hawan #HanumanChalisa
Gurugram में लगातार खुले में Namaz पढ़ने को लेकर Protest हो रहा है। इसी कड़ी में Friday को Hindu संगठनों ने Sector -37 के ग्राउंड में जहां नमाज होती थी, वहां Hawan कर Hanuman Chalisa का पाठ किया और अपना विरोध जताया। एक तरफ Muslim समाज के लोगों ने Namaz Police की सुरक्षा में पढ़ी तो दूसरी तरफ हिंदू संगठन ने अपना विरोध जताते हुए उसी ग्राउंड में हनुमान चालीसा का पाठ किया। सेक्टर 37 में मुस्लिम समुदाय के लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से शहर में 20 अलग-अलग जगह नमाज अता करने की इजाजत दी हुई है जिसमें सेक्टर 37 भी बताया जा रहा है।