Muslims offering namaz (or daily prayers) in a Gurgaon locality were again faced with crowds of protesters - many reportedly from right-wing groups - shouting slogans against the prayers and holding up placards that read "Gurugram administration, wake up from your sleep". Watch video,
Haryana के Gurugram में एक बार फिर Namaz पढ़ने को लेकर विवाद बढ़ गया है. जबकि पुलिस ने शुक्रवार को 37 जगहों पर नमाज पढ़ने की इजाजत दी है. बावजदू इसके कुछ हिंदू संगठनों ने नमाज के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की है. मामले में पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि जैसे ही जुमे की नमाज का वक्त हुआ तो हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने नमाज के दौरान वहां पहुंचकर नारेबाजी शुरु कर दी
#Gurugram #Namaz