नोरा (Nora Fatehi) इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक में बेहद कहर बरसाती हैं. फैंस भी उनके फैशन स्टाइल (fashion style) हो या डांस मूव्स दोनों को जमकर फॉलो करते हैं. अब, नोरा के ड्रेसिंग सेंस की तो बात बहुत बार हो गई है. लेकिन, आज जरा उनके हेयर स्टाइल (hair style) की बात कर लेते है.