25 नवंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब बड़ी चुनौती पुलिस के लिए है। क्योकि 24 और 25नवंबर के दिन महामहिम राष्ट्रपति भी शहर में है। जिसे लेकर निरीक्षण भी किया जा रहा है। आज भी पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भारी पुलिस बल और यूपीसीए के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राउंड के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, मैच को लेकर सभी रणनीति बना ली गयी है।