Narendra Modi has announced he will repeal three contentious farm laws that prompted a year of protests and unrest in India, in one of the most significant concessions made by his government. In a huge victory for India’s farmers, who had fought hard for the repeal of what they called the “black laws’, the prime minister announced in an address on Friday morning that “we have taken the laws back”. Watch video,
Modi Government ने शुक्रवार को अपने विवादस्पद Farm Laws को वापस ले लिया है. आज PM Modi ने सुबह 9 बजे अपने संबोधन में ऐलान किया कि वो तीनों कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने Farmers से माफी भी मांगी और कहा कि हम कृषि कानूनों को किसानों को समझाने में नाकाम रहे. इसी के साथ एक साल से चल रहे किसान आंदोलन में किसानों की बड़ी जीत हुई. अब पीएम मोदी के इस फैसले पर दुनियाभर की मीडिया ने प्रतिक्रिया दी हैं चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस फैसले पर क्या लिखा है?
#FarmLawsRepealed #PMModi