कम मात्रा में बेकिंग सोडा इतना हानिकारक नहीं है. लेकिन बड़ी मात्रा मे सोडा पीना खतरनाक होता है. बेकिंग सोडा एक क्षारीय पदार्थ है जो पेट के एसिड को बेअसर करता है. वहीं कई तरह के व्यंजकों में भी बेंकिग सोडा का उपयोग किया जाता है. कुछ लोग इसे अपच के लिए पाउडर के रूप में तो कुछ पानी में मिलाकर पीते हैं. लेकिन अधिक मात्रा में सोडा पीना खतरनाक हो सकता है. ये आपकी सेहत के लिए जहरीला हो सकता है. ऐसे में हम यहां आपको सोडा का इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे.
#Bakingsoda #Bakingsodasideeffects #Bakingsodaeffects