Acid reflux is a digestive condition where stomach acid flows from the stomach back into the esophagus (the tract that connects your mouth to your stomach). This backwash of acid can irritate your esophagus and cause heartburn. Heartburn is the burning feeling that can occur anywhere from the middle of your abdomen to your throat.For acne breakouts, baking soda can help soothe inflammation and mild pain. It can be used as an exfoliant or added to current acne treatments to boost effects. However, it’s not recommended for everyday use.
सोडियम बाइकार्बोनेट, जिसे आमतौर पर बेकिंग सोडा के रूप में जाना जाता है और ये सभी घरों में इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल न केवल कई तरह के पकवानों को बनाने में करते हैं बल्कि पेट में गैस बनने पर एसिड रिफ्लक्स से छुटकारा पाने के लिए भी करते हैं। वहीं घरेलू नुस्खों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि दांत की सफाई और पैरों की सफाई आदि। पर हाल ही के दिनों में बेकिंग सोडा का उपयोग मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए भी लोग कर रहे हैं और कई तरीके से भी ग्रूमिंग रूटीन में इस्तेमाल कर रहे हैं। पर चेहरे के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हमेशा अच्छा नहीं होता है। वो क्यों आइए हम आपको बताते हैं विस्तार से।
#BakingSodaOnPimples #BakingSodaKeNuksan #SideEffectsOfBakingSoda